मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मालवण में राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 60 फुट ऊंची नई प्रतिमा बनाने का ठेका प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार की कंपनी को दिया है।
इस वर्ष 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग जिले के मालवण तालुका में स्थित किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा ढह गई थी। पिछले वर्ष चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका अनावरण किया था।
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मूर्तिकार के पुत्र अनिल सुतार ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि कांस्य से बनी नई प्रतिमा 60 फुट ऊंची होगी और इसे 10 फुट ऊंचे स्थान पर स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा में शिवाजी महाराज हाथ में तलवार उठाए खड़े होंगे।
उन्होंने कहा, ‘प्रतिमा के लिए करीब 40 टन कांस्य और 28 टन ‘स्टेनलेस स्टील’ का इस्तेमाल किया जाएगा और इसे छह महीने में पूरा किया जाएगा।’
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत