महाराष्ट्र के ठाणे में 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त, दो के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे में 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त, दो के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 12:54 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 12:54 PM IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों ने दो स्थानों पर छापेमारी कर 1.85 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में भिवंडी स्थित एक गोदाम और मीरा रोड स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एफडीए के एक अधिकारी ने शिकायत में कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी नकली दवाएं बनाकर बेच रहे थे, झूठा दावा करते थे कि ये दवाएं मूल निर्माता (दवा कंपनियों) की हैं।

शिकायत के अनुसार, ये दवाएं कई राज्यों में भेजी गयीं, जिसकी वजह से मरीजों के साथ धोखा हुआ और जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया।

पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया ।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और एफडीए यह पता करने में जुटे हैं कि ये नकली दवाइयां कहां बनायी जा रही थीं, उसके लिए पैकेजिंग सामग्री कहां से जुटाये जा रही थीं और इन्हें (दवाओं को) बाजार में खपाने में कौन कौन लोग थे।

भाषा सुरभि राजकुमार

राजकुमार