फडणवीस ने प्रधानमंत्री के सीजेआई के आवास जाने को लेकर विपक्ष के ‘हंगामे’ पर सवाल उठाए

फडणवीस ने प्रधानमंत्री के सीजेआई के आवास जाने को लेकर विपक्ष के ‘हंगामे’ पर सवाल उठाए

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 09:42 PM IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गणेश पूजा के लिए भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ के घर जाने पर आपत्ति जताने के लिए बृहस्पतिवार को विपक्ष की आलोचना की और आरोप लगाया कि एक “इकोसिस्टम” अचानक सक्रिय हो गया है जैसे कि आसमान गिर गया हो।

फडणवीस ने पूछा कि विपक्ष इसपर इतना हंगामा क्यों कर रहा है। उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 2009 में अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश के जी बालाकृष्णन भी शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सीजेआई चंद्रचूड़ के दिल्ली स्थित आवास पर गणेश पूजा में हिस्सा लिया। इससे विवाद खड़ा हो गया और कुछ विपक्षी दलों और नेताओं ने इसके औचित्य पर सवाल उठाए।

आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कहा, “गणेश उत्सव के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीजेआई धनंजय चंद्रचूड़ के आवास पर भगवान गणेश और महालक्ष्मी की पूजा की। सीजेआई महाराष्ट्र से हैं। हर साल, वह एक मराठी व्यक्ति से दिल्ली में अपने आवास पर गणेश की मूर्ति लाते हैं।”

भाजपा नेता ने कहा, “लेकिन अचानक, एक इकोसिस्टम सक्रिय हो गया जैसे कि आसमान गिर गया हो। एकमात्र अंतर यह है कि पिछले प्रधानमंत्री अपने निवास पर इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते थे, जिसमें तत्कालीन सीजेआई शामिल होते थे।”

उन्होंने विपक्षी दलों से पूछा, “ तो फिर जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान गणेश और देवी महालक्ष्मी की पूजा करने जाते हैं तो इतना हंगामा क्यों होता है? हिंदुत्व का विरोध करते-करते आप भगवान गणेश और महालक्ष्मी का विरोध करने के स्तर तक क्यों गिर गए हैं?”

फडणवीस ने कहा, “यह एक प्रासंगिक प्रश्न है…क्या यह महाराष्ट्र के त्योहारों, संस्कृति और भगवान गणेश और महालक्ष्मी में लोगों की भक्ति और आस्था का अपमान नहीं है?”

भाषा

नोमान माधव

माधव