मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई। आइए, एकता और लोकतंत्र की उस भावना का जश्न मनाएं जो हमारे देश को मजबूत बनाती है।’’
इस अवसर पर राज्यपाल ने मुंबई स्थित राजभवन में और फडणवीस ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में तिरंगा फहराया।
भाषा सिम्मी प्रशांत
प्रशांत