मुंबई में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा : मंत्री लोढा |

मुंबई में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा : मंत्री लोढा

मुंबई में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा : मंत्री लोढा

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 06:38 PM IST
,
Published Date: June 2, 2023 6:38 pm IST

मुंबई, दो जून (भाषा) मुंबई के उपनगरीय जिले के प्रभारी मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने शुक्रवार को कहा कि पूरे शहर में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि मालवणी इलाके में हाल में एक हजार वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

लोढा ने कहा, ‘‘मुक्त कराई गई जमीन का इस्तेमाल भारतीय खेलों के लिए किया जाएगा। अगर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होगा, तो उसे हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers