रायगढ़, 21 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में सोमवार—मंगलवार की रात करंट लगने से एक युवा नर हाथी की मौत हो गई। हाथी की उम्र लगभग 10 वर्ष है।
धरमजयगढ़ वन मंडल के वनमंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि क्रोंधा वन परिसर के अंतर्गत एक खेत में मृत हाथी पाया गया।
जोगावत ने बताया कि खेत स्थानीय किसान नंदराम राठिया का है। उसने मक्के की फसल की सुरक्षा के लिए करंट प्रवाहित बिजली का तार खेत में बिछा दिया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वन विभाग ने सुबह घटना की सूचना मिलने पर अपने एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया। दल में चिकित्सक भी शामिल हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को जंगल में ही दफनाया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने किसान नंदराम राठिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।
धरमजयगढ़ वन मंडल में पिछले वर्ष हाथियों के तीन बच्चों की स्वाभाविक मौत हुई थी।
एक अन्य घटना में सूरजपुर जिले में लगभग 12 साल का नर हाथी मृत पाया गया। प्राधिकारी उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले छह वर्षों में 90 हाथियों की मौत हुई है। हाथियों की मौत बीमारियों, वृद्धावस्था से लेकर बिजली का झटका लगने आदि कारणों से हुई है।
राज्य के उत्तरी भागों में मानव-हाथी संघर्ष एक दशक से चिंता का प्रमुख कारण रहा है और विशेषकर सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों में यह समस्या बहुत अधिक है।
भाषा सं संजीव यासिर यासिर मनीषा
मनीषा