विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम महाराष्ट्र पहुंची

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम महाराष्ट्र पहुंची

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 10:20 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 10:20 PM IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंची।

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कुमार देर शाम यहां पहुंचे।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार और शनिवार को आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारियों, विशेष पुलिस नोडल अधिकारियों, मुख्य चुनाव अधिकारी, राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों से मुलाकात करेगा।

इसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से भी मुलाकात करेगा। विज्ञप्ति में बताया गया कि निर्वाचन आयोग दिल्ली रवाना होने से पहले शनिवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर के अंतिम सप्ताह में खत्म हो रहा है।

भाषा संतोष माधव

माधव