निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब की आमद रोकने का निर्देश दिया

निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब की आमद रोकने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 08:59 PM IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के आबकारी अधिकारियों की खिंचाई करते हुए निर्देश दिया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में अन्य पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब की आमद रोकें। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग की टीम आगामी विधानसा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए इस समय मुंबई में है। राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक सीईसी ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि राज्य में अब भी कैसे मादक पदार्थ मौजूद हैं।

कुमार ने एनसीबी अधिकारियों से कहा, ‘‘हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान हमने 4500 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए थे। उस निरंतरता को टूटने न दें। अहम रास्तों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करें।’’

निर्वाचन आयोग ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहित विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की प्रक्रिया को मजबूत करने पर बल दिया।

आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि सभी नेताओं और स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टर की जांच प्रोटोकॉल के तहत बिना किसी भय या पक्षपात के, की जाए।

आयोग ने एजेंसियों से अवैध वस्तुओं की आमद को रोकने के लिए नये उपाय तलाशने को कहा। साथ ही उसने कहा कि पुलिस वैन और एंबुलेंस को काले धन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का माध्यम नहीं बनने देना चाहिए।

आयोग ने कहा कि बैंक तय समय और विशेष वाहनों में ही नकदी का हस्तांतरण करें और सूर्यास्त क बाद इस तरह की आवाजाही पर रोक लगाएं।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश