प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : ब्रजेश पाठक

प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : ब्रजेश पाठक

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 09:07 PM IST

मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) प्रयागराज में अगले महीने शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा जांच, भारतीय भाषाओं में घोषणाएं और स्वास्थ्य सुविधा सहित कई उपाय किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ में आमंत्रित किया।

पाठक ने कहा कि महाकुंभ – 12 वर्षों में एक बार आयोजित होने वाला हिंदू धार्मिक समागम – 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

पाठक ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री के माध्यम से महाराष्ट्र के लोगों को महाकुंभ का निमंत्रण देने आया हूं। आइए और आध्यात्मिकता का अनुभव कीजिए।’’

पाठक ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले आगंतुकों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज शहर के प्रवेश द्वारों और महाकुंभ स्थलों पर सुरक्षा जांच की जाएगी। कई भारतीय भाषाओं में घोषणाएं की जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि महाकुंभ स्थल के निकट 100 बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित किया गया है, जहां विशेषज्ञ और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश