मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे। इस वक़्त देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में है। भाजपा आलाकमान ने उन्हें बुलावा भेजा था। कल यानी मंगलवार को एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी दिल्ली जा सकते है। सभी मिल बैठकर नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। (Eknath Shinde and Devendra Fadnavis will be Chief Ministers for two and a half years each?) उम्मीद जताई जा रही है कि कल ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम भी फाइनल हो जायेगा और फिर जल्द ही सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
सूत्रों और राजनीतिक पण्डितों की माने तो सीटों के गणित और गठबंधन की जरूरतों को किनारे रखते हुए मोदी और शाह एक बार फिर से एकनाथ को ही महाराष्ट्र की कमान सौंप सकते है। वही देवेंद्र फडणवीस डिप्टी की भूमिका में बने रहेंगे। अजीत पवार को गृह मंत्री बनाते हुए एनसीपी को कई महत्वपूर्ण विभाग भी दिए जा सकते है। हालांकि परदे की पीछे पूरी सरकार की लगाम भाजपा के हाथों में होगी। इसके सारथी खुद देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।
Eknath Shinde and Devendra Fadnavis will be Chief Ministers for two and a half years each?
वही एक दूसरा कयास यह भी लगाया जा रहा हैं कि जो फार्मूला भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच पहले तय हुआ था यानी ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का फार्मूला, उसे फिर से लागू किया जा सकता है। लेकिन इसकी संभावना कम ही है। भाजपा राज्य सरकार को आधे वक़्त के बाद डिस्टर्ब करने की योजना पर काम नहीं कर रही है। कमोबेश महायुति के दूसरे नेता भी चाहते हैं कि महाराष्ट्र को एक बार और फुलटाइम सीएम दिया जाये।
दावा इनसे अलग यह भी किया जा रहा है कि देवेंद्र इस बार स्टेयरिंग सीट पर हो जबकि उनकी जगह पर एकनाथ शिंदे हो यानी पिछले बार के उलट शिंदे को इस टर्म में उप मुख्यमंत्री बना दिया जाये और देवेंद्र फणनवीस को सीएम का पद दे दिया जाये। (Eknath Shinde and Devendra Fadnavis will be Chief Ministers for two and a half years each?) इस तरह महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है हालाँकि इन सबका फैसला एक-दो दिन के भीतर तय है। देखना दिलचस्प होगा कि प्रचंड जीत हासिल करने वाली महायुति इस बार किसे महाराष्ट्र के महाराजा के तौर पर स्वीकार करती है।
Follow us on your favorite platform: