Earthquake of 3.5 magnitude felt in Maharashtra, no loss of life and

महाराष्ट्र में महसूस किया गया 3.5 तीव्रता का भूकंप, जान माल का कोई नुकसान नहीं

Earthquake of 3.5 magnitude felt in Maharashtra, no loss of life and property : महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार शाम को रिक्टर पैमाने पर 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक मिलिंद धरकाइट और कार्तिक वनवे ने कहा कि भूकंप का झटका शाम 5:41 बजे...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: June 11, 2022 10:11 pm IST

अकोला : महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार शाम को रिक्टर पैमाने पर 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक मिलिंद धरकाइट और कार्तिक वनवे ने कहा कि भूकंप का झटका शाम 5:41 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र अकोला शहर से लगभग 21 किलोमीटर दूर था।

यह भी पढ़े : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर करने की धमकी देने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित 

रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संजय खड़से ने कहा कि भूकंप के कारण किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

 
Flowers