Weather Latest Update : नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। दिल्ली, महाराष्ट्र गुजरात में लगातार बारिश ने स्थिति बद से बद्तर कर दी है। इस दौरान गोदावरी नदी में बाढ़ के कारण बुधवार सुबह पानी की मात्रा बढ़कर 15 लाख क्यूसेक हो गई। इसे लेकर सरकार ने चेतावनी जारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के प्रबंधक निदेशक बी. आर. आंबेडकर ने कहा कि बाढ़ का पानी कम हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ शाम तक यह और कम हो सकता है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए।’’ इसके साथ ही अल्लूरी सीताराम राजू, कोनासीमा और एलुरु जिलों की कई बस्तियों के करीब 10,000 लोग सरकार द्वारा खोले गए राहत शिविरों में रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दे पाएं। इसके अलावा मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।