डॉ. आंबेडकर 1940 में आरएसएस की शाखा में आए थे: संघ की संचार शाखा

डॉ. आंबेडकर 1940 में आरएसएस की शाखा में आए थे: संघ की संचार शाखा

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 04:18 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 04:18 PM IST

नागपुर, दो जनवरी (भाषा) भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर 85 वर्ष पहले महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक शाखा में आये थे। संघ की संचार शाखा ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया।

आंबेडकर ने अपने दौरे के दौरान कहा था कि कुछ मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद वह आरएसएस को अपनेपन की भावना से देखते हैं।

संघ की संचार शाखा विश्व संवाद केंद्र (वीएसके) के विदर्भ प्रांत ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, डॉ. आंबेडकर ने दो जनवरी, 1940 को सतारा जिले के कराड में आरएसएस की शाखा (स्थानीय इकाई) का दौरा किया, जहां उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित भी किया। बयान में बताया गया कि डॉ. आंबेडकर ने अपने संबोधन में कहा, “हालांकि कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं लेकिन मैं संघ को अपनेपन की भावना से देखता हूं।”

वीएसके ने अपने बयान में कहा कि नौ जनवरी, 1940 को पुणे के मराठी दैनिक ‘केसरी’ में डॉ. आंबेडकर के आरएसएस शाखा में जाने के बारे में एक खबर प्रकाशित हुई थी। बयान में उस समाचार की एक प्रति भी संलग्न की गयी है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश