लातूर, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर की एक अदालत ने बुधवार को एक चिकित्सक को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसे उसके अस्पताल में काम करने वाले एक सुरक्षा गार्ड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी चिकित्सक के लातूर स्थित अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले बालू भारत डोंगरे की 12 दिसंबर को मौत हो जाने और उसके परिवार द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद डॉक्टर प्रमोद घुगे और उसके भतीजे अनिकेत मुंडे पर मामला दर्ज किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कई दिनों से फरार घुगे को गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को उत्तराखंड में हरिद्वार स्थित एक आश्रम से हिरासत में लिया गया।
घटना के बाद घुगे के ड्राइवर ने उसे पुणे में छोड़ा था, क्योंकि घुगे ने उससे कहा था कि उसे वहां एक सम्मेलन में भाग लेना है।
आरोपी पुणे से हरिद्वार गया, जहां उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार सुबह उसे लातूर लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस निरीक्षक दिलीप सागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घुगे का भतीजा मुंडे अब भी फरार है और पुलिस की दो टीम उनकी तलाश कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार, लातूर शहर निवासी मृतक की मां ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके बेटे को वेतन मांगने पर अस्पताल परिसर में बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला गया।
शिकायत के आधार पर, पुलिस ने घुगे और उसके भतीजे मुंडे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या), 3 (5) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
भाषा रंजन रंजन अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)