डीएनए जांच से पता चला कि आइसक्रीम कोन में मिला अंगुली का हिस्सा इंदापुर फैक्टरी के कर्मचारी का था

डीएनए जांच से पता चला कि आइसक्रीम कोन में मिला अंगुली का हिस्सा इंदापुर फैक्टरी के कर्मचारी का था

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 12:26 AM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 12:26 AM IST

मुंबई, 27 जून (भाषा) मुंबई के मलाड इलाके में एक आइसक्रीम कोन में मिले अंगुली के हिस्से के मामले में जांच के दौरान अहम खुलासा हुआ है। ‘डीएनए’ परीक्षण से पता चला कि अंगुली का वह हिस्सा पुणे के इंदापुर में एक आइसक्रीम फैक्टरी के कर्मचारी का है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिन में प्राप्त हुई फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में कहा गया कि अंगुली के हिस्से का डीएनए और आइसक्रीम फैक्टरी के कर्मचारी ओमकार पोटे का डीएनए एक ही हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इंदापुर फैक्टरी में आइसक्रीम भरने की प्रक्रिया के दौरान पोटे की बीच वाली उंगली का एक हिस्सा कट गया था। बाद में यह मलाड के एक चिकित्सक द्वारा मंगाई गई आइसक्रीम कोन में पाया गया जिसके बाद चिकित्सक ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।’’

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत