मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) अभिनेता दिव्येंदु का कहना है कि वह हॉरर फिल्म में काम कर ‘वैम्पायर’ (पिशाच) का किरदार निभाना चाहते हैं जो भूमिका उन्होंने अभी तक नहीं निभाई है।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र दिव्येंदु ने कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (2011) में काम करने के साथ अपना फिल्मी कॅरियर शुरू किया था।
कई फिल्मों में मुख्य और सहायक का किरदार निभाने के बाद दिव्येंदु को अपराध पर आधारित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’, वास्तविक घटनाक्रम पर आधारित शो ‘द रेलवे मेन’ और इस साल आई कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए लोगों ने काफी पसंद किया है।
दिव्येंदु का मानना है कि सफलता के साथ कुछ कठिनाइयां भी आती हैं, लेकिन उन्होंने इन परेशानियों से शालीनता के साथ लड़ना सीख लिया है।
दिव्येंदु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हर पल का आनंद लेना जरुरी है और उसे वहीं छोड़कर आगे बढ़ना भी जरुरी है नहीं तो यह एक कलाकार के तौर पर आप पर बोझ बन जाएगा। मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं जो मेरे काम की सराहना करते हैं। उस दबाव के बावजूद मैं वैसे ही किरदार नहीं निभाते रहना चाहता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं हॉरर फिल्म में हाथ आजमाना चाहता हूं। मेरा जीवन में यह भी सपना है कि मैं एक अच्छी हॉरर फिल्म करूं और उसमें ‘वैम्पायर’ का किरदार निभा सकूं। मजा अलग-अलग किरदार निभाने में है जहां असफलता का डर नहीं हो या इस बारे में चिंता नहीं हो कि लोगों ने इसे किस तरह देखा।’’
अभिनेता अब अपनी आगामी फिल्म ‘अग्नि’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह समित नामक एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं।
वह इस फिल्म में एक दमकल कर्मी के साथ मिलकर आग की अनेक घटनाओं की पड़ताल करते नजर आएंगे। दमकल कर्मी विट्ठल का किरदार प्रतीक गांधी निभा रहे हैं जो फिल्म में समित का रिश्तेदार है।
राहुल ढोलकिया फिल्म ‘अग्नि’ का निर्देशन कर रहे हैं।
अभिनेता दिव्येंदु ने कहा, ‘‘किसी फिल्म में पुलिसवाले या इंस्पेक्टर की भूमिका निभाना कुछ ऐसा है जो हम पहले देख चुके हैं और यह एक महत्वपूर्ण किरदार है, इसलिए यह आकर्षक भी है। लेकिन आरडी (राहुल ढोलकिया) ने इस फिल्म (अग्नि) में जो दुनिया बनाई है वह लोगों को अपनी ओर खींच लेगी। यह किसी दूसरे ग्रह पर जाने जैसा है…’’
भाषा प्रीति वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड सरकार आदेश
1 hour agoअदालत ने गर्भवती महिला को छह माह की जमानत दी;…
2 hours ago