दिनेश वाघमारे होंगे महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त

दिनेश वाघमारे होंगे महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 09:24 PM IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा)महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश वाघमारे को राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) नियुक्त किया गया है।

वाघमारे को इस अहम पद पर स्थानीय निकाय चुनाव से पहले नियुक्त किया गया है। यह पद पिछले साल के अंत में रिक्त हुआ था।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वाघमारे पांच वर्ष की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगे और पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।

वाघमारे 1994 बैच के आईएएस अधिकारी और इससे पहले अतिरिक्त प्रधान सचिव (सामाजिक न्याय विभाग) के रूप में कार्यरत थे। वह सेवानिवृत्त हो चुके नौकरशाह यू. पी. एस. मदान का स्थान लेंगे जिनका राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी)का कार्यकाल पिछले साल सितंबर में समाप्त हो गया था।

वाघमारे एसईसी के पद पर रहते हुए महाराष्ट्र में जिला परिषदों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, नगर निगमों (बृह्न मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित) और परिषदों के लिए मतदाता सूची की तैयारी और चुनावों के संचालन के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण की देखरेख करेंगे।

राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एसईसी पद के लिए उम्मीदवार की सिफारिश करने के लिए अधिकृत किया था।

भाषा धीरज माधव

माधव