नासिक के अंजनेरी पहाड़ी पर मधुमक्खियों के हमले में श्रद्धालु घायल

नासिक के अंजनेरी पहाड़ी पर मधुमक्खियों के हमले में श्रद्धालु घायल

नासिक के अंजनेरी पहाड़ी पर मधुमक्खियों के हमले में श्रद्धालु घायल
Modified Date: April 12, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: April 12, 2025 5:32 pm IST

नासिक, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में अंजनेरी पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर में शनिवार को मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे उस दौरान हुई जब हनुमान जयंती के अवसर पर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए एकत्रित थी।

नासिक से लगभग 20 किलोमीटर दूर अंजनेरी को भगवान हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मधुमक्खियों के एक झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, लेकिन इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में