मुंबईः Devendra Fadnavis Property महाराष्ट्र को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। लंबी खींचतान के बाद आखिकार देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे तीसरी बार सूबे की सत्ता की कमान संभालेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता मौजूद थे। राजनेताओं के अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्रिटी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इन सबके बीच अब जान लेते हैं कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति है।
Devendra Fadnavis Property मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से विधानसभा चुनावों के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी भी है। मीडिया रिपोर्ट्स में चुनावी हलफनामे का हवाला देते हुए बताया गया है कि देंवेद्र फडणवीस की साल 2023-24 के दौरान कुल इनकम 79.3 लाख रुपये थी, जबकि इससे एक साल पहले आय करीब 92.48 लाख रुपये थी। वहीं महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर कोई कार नहीं है और न ही उनकी पत्नी के पास चार पहिया वाहन है। यहां बता दें कि फडणवीस के ऊपर जो देनदारी है, वो उनकी पत्नी द्वारा लिए गए 62 लाख रुपये के लोन की है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट्स में 5 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट हैं। इसके अलावा Maharashtra CM ने शेयर बाजार, बॉन्ड या डिबेंचर्स में किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं किया है, लेकिन पत्नी अमृता फडणवीस का करीब 5.63 करोड़ रुपये बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश हैं। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस के NSS-Postal Saving अकाउंट में 17 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनके पास 3 लाख रुपये की एक LIC Policy भी है। चल संपत्ति की अन्य डिटेल्स देखें, तो देवेंद्र फडणवीस के पास करीब 450 ग्राम Gold और पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है। इसकी कीमत करीब 98 लाख रुपये के आस-पास बताई गई है।