विपक्ष की महाबैठक पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना, परिवारवाद को लेकर कही ये बात

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना : Deputy CM Devendra Fadnavis on Opposition party meeting

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 02:28 PM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 02:28 PM IST

Deputy CM Devendra Fadnavis on Opposition party meeting : पटना। आज बिहार के पटना में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं। जिसमें तमाम पार्टियों के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल है।

read more : चुनावी साल बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन, PCC चीफ ने दिलाई सदस्यता 

 

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना

Deputy CM Devendra Fadnavis on Opposition party meeting : वहीं इस बैठक के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गई है। इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये जो गठबंधन हो रहा है ये परिवार बचाओं का गठबंधन हो रहा है। ये परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही है। साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो उद्धव ठाकरे बीजेपी पर तंज कसते थे कि बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी का समर्थन किया था आज वहीं ठाकरे महबूबा मुफ्ती के बाजू में बैठे हुए है। ऐसा ही प्रयास 2019 में भी हुआ था पर कोई फायदा नहीं हुआ।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें