राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई तीन अगस्त तक के लिए स्थगित

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई तीन अगस्त तक के लिए स्थगित

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 09:59 PM IST

ठाणे, 29 जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ने वाले कथित बयान को लेकर जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई तीन अगस्त तक के लिए टाल दी गई है।

गांधी के वकील नारायण अय्यर ने यहां कहा कि सुनवाई शनिवार को होनी थी लेकिन भिवंडी अदालत के मजिस्ट्रेट छुट्टी पर थे।

भिवंडी के पास छह मार्च 2014 को आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता के बयान पर आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। गांधी ने कथित तौर पर कहा था, ‘आरएसएस के लोगों ने (महात्मा) गांधी को मार डाला।’

शिकायतकर्ता ने कहा कि गांधी ने यह झूठा दावा करके आरएसएस को बदनाम किया।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश