मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा) अभिनेता रणवीर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण फिल्मकार रोहित शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान गर्भवती थीं।
‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गत आठ सितंबर को एक बच्ची के माता-पिता बने।
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर रणवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस फिल्म में बहुत सारे अभिनेता हैं। मैं आपको बता दूं कि यह मेरी बच्ची ‘बेबी सिम्बा’ की भी पहली फिल्म है। दीपिका ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान गर्भवती थीं।’’
उन्होंने बताया कि दीपिका नवजात बच्ची की देखभाल में व्यस्त होने के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं रात की ड्यूटी में हूं तो मैं आया हूं।’’
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, जो एक बार फिर पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम की भूमिका में नजर आएंगे।
दिवाली पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह इंस्पेक्टर संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव और अक्षय कुमार पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वीर सूर्यवंशी की भूमिका में नजर आएंगे।
भाषा योगेश वैभव
वैभव