मुंबई में सड़क किनारे सड़ा-गला शव मिला

मुंबई में सड़क किनारे सड़ा-गला शव मिला

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 03:07 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 03:07 PM IST

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) मुंबई में एक बस डिपो के पास सड़क किनारे एक सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रतीक्षा नगर बस डिपो के पास एक राहगीर ने शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा।

शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या व्यक्ति की प्राकृतिक मौत हुई है। पुलिस ने बतायसा कि मरने वाले की उम्र 50 साल के आस पास है।

पुलिस को संदेह है कि शव उसी व्यक्ति का हो सकता है जो पिछले कुछ दिनों से इलाके से लापता था।

अधिकारी ने बताया कि लापता व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राखी रंजन

रंजन