Debt trap: Man attempts suicide after killing wife and son in pune

Crime: कर्ज के जाल ने फिर ले ली दो लोगों की जान! सूदखोरों से परेशान शख्स ने पत्नी-बेटे उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी…

कर्ज के जाल ने फिर ले ली दो लोगों की जान! Debt trap: Man attempts suicide after killing wife and son in pune

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 03:30 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 12:34 pm IST

पुणे: कर्ज देने वालों के ‘उत्पीड़न’ से तंग आकर एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में नींद की दवा देकर पत्नी और बेटे की कथित तौर पर जान ले ली और इसके बाद खुद आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर के निकट चिखली निवासी वैभव हांडे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौतों के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान संतोष कदम, सुरेखा कदम, संतोष पवार और जावेद खान के रूप में हुई है।

Read More: Dhirendra Shastri Police Arji : “बाबा!.. दिल्लगी चकमा देकर भाग गई” फरार कैदी को खोजने महिला सिपाही ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लगाई अर्जी, जानें पर्ची में क्या निकला?

वैभव ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने अपनी पत्नी शुभांगी हांडे (36) और नौ वर्षीय बेटे धनराज को सुबह नींद की कई गोलियां दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद वैभव ने अपने फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी करने की कोशिश की। शुक्रवार की रात वैभव ने अपने 14 वर्षीय बेटे के मोबाइल फोन पर एक नोट भेजा था जिसमें उसने अपनी इस योजना की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुबह मैसेज पढ़कर किशोर घबरा गया और अपने परिवार के बारे में जानने के लिए पड़ोसियों को फोन किया। इसके बाद पड़ोसियों ने जब कई बार (उसके घर का) दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को फोन किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फ्लैट में प्रवेश किया और वैभव को जीवित पाया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

Read More: Naxal Leader Mother Video: पहली बार किसी नक्सली की मां ने वीडियो बनाकर की हथियार छोड़ने की अपील, बीजापुर में ढेर हुआ था बेटा, कहा- कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा

वैभव की शिकायत के हवाले से अधिकारी ने बताया, ‘शिकायतकर्ता ने आरोपी संतोष कदम और सुरेखा से 10 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर क्रमश: छह लाख रुपये और दो लाख रुपये उधार लिए थे। उसने जावेद खान से भी ऊंची ब्याज दर पर चार लाख रुपये लिए थे।’ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने मूलधन और अतिरिक्त नौ लाख रुपये कर्ज प्रदाताओं को चुका दिए थे, लेकिन वे उसे और अधिक भुगतान के लिए परेशान कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

पुणे सुदखोरी केस में आरोपियों पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

आरोपियों पर आपराधिक धमकी और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने संतोष कदम, सुरेखा कदम, संतोष पवार, और जावेद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुणे सुदखोरी केस में व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की जान क्यों ली?

व्यक्ति कर्ज प्रदाताओं के उत्पीड़न और मानसिक दबाव से इतना परेशान हो गया था कि उसने यह कदम उठाया।

पुणे सुदखोरी केस में पीड़ित व्यक्ति ने कितने रुपये का कर्ज लिया था?

पीड़ित व्यक्ति ने कुल 12 लाख रुपये का कर्ज लिया था और ब्याज समेत 9 लाख रुपये अतिरिक्त चुका दिए थे।

पुणे सुदखोरी केस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुणे सुदखोरी केस में क्या वैभव हांडे की हालत स्थिर है?

जी हां, वैभव हांडे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
 
Flowers