ठाणे (महाराष्ट्र), एक दिसंबर (भाषा) ठाणे जिले के 33 वर्षीय व्यक्ति को धन शोधन मामले में फंसाने की धमकी देकर साइबर अपराधियों ने उससे 10.08 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीड़ित को नवंबर में उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को डोनाल्ड बताया। इसके बाद, एक अन्य व्यक्ति ने पीड़ित को फोन करके दावा किया कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारी है।
एक अधिकारी ने बताया कि फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी ने पीड़ित को बताया कि डोनाल्ड के पास भारत में प्रवेश करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं और उसने धन शोधन का मामला दर्ज करने की धमकी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित को जालसाजों द्वारा उपलब्ध कराए गए कई बैंक खातों में 10.08 लाख रुपये हस्तांतरित करने के लिए मजबूर किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि पैसे की लगातार मांग जारी रहने के बाद पीड़ित ने 29 नवंबर को उल्हासनगर के केंद्रीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप