क्रूज ड्रग्स केस : एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए आर्यन खान, बताई ये वजह…

क्रूज मादक पदार्थ मामला: एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए आर्यन

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 09:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) Cruise drugs case क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान रविवार को बुखार को कारण बताते हुए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश नहीं हुए। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने आर्यन से आज अपने समक्ष पेश होने को कहा था, लेकिन वह बुखार को कारण बताकर पेश नहीं हुए।

read more : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?

Cruise drugs case एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी शनिवार को मुंबई पहुंची थी, जिसके एक दिन बाद एजेंसी ने विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ मामले सहित छह मामलों की जांच उसे सौंप दी।

read more : कल तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, रानीतराई में मड़ई मिलन सहित इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल होंगे

एनसीबी ने पिछले महीने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में आर्यन खान और कम से कम 19 अन्य को गिरफ्तार किया था। एजेंसी के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को विभागीय सतर्कता जांच का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने जांच में शामिल लोगों पर वसूली किए जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। आर्यन 30 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुए थे।