विंटेज रोल्स रॉयस में सवार “गणपति बप्पा” को देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

विंटेज रोल्स रॉयस में सवार “गणपति बप्पा” को देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 08:27 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 08:27 PM IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाने के लिए एक परिवार द्वारा इस्तेमाल की गई विंटेज रोल्स रॉयस को मंगलवार को मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर ले जाते समय दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे हर साल विसर्जन शोभायात्रा के लिए अलग वाहन का इस्तेमाल करते हैं और इस साल उन्होंने इस उद्देश्य के लिए पुरानी रोल्स रॉयस कार किराए पर ली।

उन्होंने कहा, ‘हम जैन हैं और पिछले 11 सालों से अपने घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करते आ रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अब जबकि हमारे प्रिय गणपति बप्पा विदा हो रहे हैं, हमने अगले साल फिर से उनके आने के दिन की उल्टी गिनती शुरू कर दी है।’

जैसे-जैसे लग्जरी कार विसर्जन स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी, उत्सुक लोगों की भीड़ उसके साथ थी।

भाषा योगेश माधव

माधव