यहां 6 बच्चों समेत 39 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 120 की कराई गई थी जांच

कोविड-19 : मुंबई की भायखला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

six children found infected in Mumbai’s Byculla jail

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) मुंबई की भायखला महिला जेल में पिछले 10 दिनों के दौरान कैदियों और छह बच्चों समेत कुल 39 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- रेलवे 1 अक्टूबर से लागू कर रहा नया टाइम टेबल, बढ़ सकता है किराया, किन रूट पर पड़ेगा असर.. जानिए

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

पढ़ें- कृषि विकास अधिकारी और उप मंडल कृषि विकास अधिकारी की बंपर भर्ती, 35400-112400/- होगी सैलरी

अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- डिग्री कॉलेज में 173 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इन विषयों के लिए हैं वैकेंसी.. इस तारीख को है आवेदन की अंतिम तिथि

इस बीच, बीएमसी के ई वार्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जेल को निरूद्ध क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है।