पुणे, छह दिसंबर (भाषा) राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में भाजपा नीत नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन संसद सत्र के कारण वह समारोह में शामिल नहीं हो सके।
विपक्ष का कोई भी प्रमुख नेता बृहस्पतिवार को मुंबई में उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ, जहां देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
चार बार मुख्यमंत्री रहे पवार ने कहा, ‘‘मुझे मुख्यमंत्री (फडणवीस) का फोन आया। उन्होंने खुद फोन किया, लेकिन चूंकि संसद सत्र चल रहा है, इसलिए मैंने उनसे कहा कि मेरे लिए सत्र छोड़ना संभव नहीं है। लेकिन मैंने सरकार को अपनी शुभकामनाएं दीं।’’
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप