Pornography : Court rejects plea of actress Gehana Vashisht

पोर्नोग्राफी केस: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत याचिका किया खारिज

अश्लील सामग्री मामला : अदालत ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:16 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:16 am IST

Pornography Case

मुंबई, अश्लील सामग्री मामले में आरोपी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को यहां की अदालत ने मंगलवार को अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके खिलाफ गंभीर प्रकृति के आरोप हैं। बता दें कि इसी मामले में कारोबारी राज कुंद्रा भी आरोपी हैं।

Read More News: ऐसे सरकारी कर्मचारी अब नहीं कर पाएंगे हड़ताल, भारी विरोध के बीच संसद में पास हुआ बिल, विपक्ष ने कहा- यह तानाशाही है…

गिरफ्तारी से बचने के लिए गहना ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनाली अग्रवाल की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। अदालत ने मामले की सुनवाई छह अगस्त तक टालते हुए गहना को तब तक अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

Read More News: शिक्षा विभाग के विशेष सचिव का कथित अश्लील वीडियो वायरल, सचिवालय में दिखे ऐसी हरकत करते

Raj Kundra Pornography Case :  अदालत ने कहा, ‘‘ मौजूदा प्राथमिकी में लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं जिसके मुताबिक आरोपी ने अन्य पीड़ितों को कथित तौर पर चुंबन और यौन दृश्य फिल्माने के लिए विवश किया। ऐसे आरोपों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद, मैं इस मामले को अंतरिम राहत के लिए उपयुक्त नहीं मानती।’’

Read More News: प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 28 आईएफएस अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट 

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने वयस्क फिल्मों का निर्माण करने और मोबाइल ऐप के जरिये भुगतान करने वाले ग्राहकों को इसे मुहैया कराने के आरोप में फरवरी 2021 में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने कुंद्रा और उनके सहयोगी रेयान थोर्प को पिछले महीने गिरफ्तार किया था और इस समय दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। अदालत ने हाल में मामले में अन्य आरोपी शर्लिन चोपड़ा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।

Read More News: सस्ता हुआ सोना और चांदी, खरीदारी से पहले देखें नई कीमत 

 

 
Flowers