Kharge on PM modi in alliance meeting: मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में इन दिनों विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक चल रही है। दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है। विपक्षी दलों की ये बैठक शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज गठबंधन का लोगो आज जारी हो सकता है। इसके अलावा फिलहाल गठबंधन के संयोजक पर सस्पेंस बरकरार है जिसेलेकर नया अपडेट सामने आ सकता है।
Kharge on PM modi in alliance meeting: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। खरगे ने कहा, “हमारी दोनों बैठकों की सफलता, पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में, इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की।”
Kharge on PM modi in alliance meeting: आगे मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘बीजेपी संस्थानों पर पूरा कब्जा चाहती है। वो ईडी निदेशक, सीबीआई निदेशक, चुनाव आयोग आयुक्त और जजों की नियुक्ति को नियंत्रित करना चाहती है। बीजेपी और आरएसएस ने बीते 9 सालों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है उसका असर ट्रेन यात्री और स्कूली बच्चों के खिलाफ नफरती अपराध में नजर आने लगा है। आश्चर्य की बात नहीं है कि देश के हिस्से में बलात्कार के दोषियों को रिहा किया जाता है और स्वागत किया जाता है। इससे दूसरे हिस्से में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध बढ़ता है और उन्हें नग्न परेड कराया जाता है। मोदी के भारत में कारगिल वीर की पत्नी को भी नहीं छोड़ा जाता।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Match: घर बैठे फ्री में देखें आज का रोमांचक मुकाबला, यहां देखें स्क्वॉड और मैच से जुड़ी हर जानकारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई: पानी की टंकी टूटने से नाबालिग लड़की की मौत,…
13 hours agoखबर महाराष्ट्र टंकी ध्वस्त
14 hours agoएसीबी ने वन अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप…
15 hours ago