विदर्भ के कांग्रेस नेता पटोले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं; चेन्निथला बोले-चुनाव बाद चर्चा करेगा एमवीए

विदर्भ के कांग्रेस नेता पटोले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं; चेन्निथला बोले-चुनाव बाद चर्चा करेगा एमवीए

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 07:21 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 07:21 PM IST

नागपुर, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को कहा कि यदि पार्टी क्षेत्र में अधिक सीटें हासिल करती है और विधानसभा चुनाव जीतती है तो राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

कांग्रेस की नागपुर इकाई के प्रमुख विकास ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि हर कार्यकर्ता चाहता है कि मुख्यमंत्री उसके क्षेत्र से हो।

ठाकरे ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “नाना पटोले विदर्भ में बहुत मेहनत कर रहे हैं और अगर कांग्रेस को विदर्भ से विधानसभा चुनावों में अधिक सीटें मिलती हैं, तो वह मुख्यमंत्री पद के स्वाभाविक दावेदार होंगे। हम अपने नेता राहुल गांधी को इस मांग के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे। मुझे यकीन है कि आलाकमान विदर्भ के साथ अन्याय नहीं करेगा।”

पटोले विदर्भ के भंडारा क्षेत्र के साकोली से विधायक हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक सीटें (48 में से 13) जीती हैं।

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक में यह मांग की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में “योग्य नेता हैं और (पद के लिए) प्रतिस्पर्धा है।”

पूर्व राज्य मंत्री अनीस अहमद ने भी कहा कि विदर्भ से किसी नेता को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

हालांकि, कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि पार्टी का मुख्य ध्यान महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार को हटाने और महा विकास आघाडी (एमवीए) की जीत सुनिश्चित करने पर है।

चेन्निथला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “पार्टी के एक नेता ने अपनी राय व्यक्त की होगी। लेकिन एमवीए ने चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर चर्चा करने का फैसला किया है। फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।“

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है।

भाषा नोमान रंजन

रंजन