कांग्रेस नेता ने फडणवीस की चुनावी जीत को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी

कांग्रेस नेता ने फडणवीस की चुनावी जीत को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 10:29 PM IST

नागपुर, चार जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जीत में प्रक्रियागत खामियों का दावा करते हुए शनिवार को बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ का दरवाजा खटखटाया।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पिछले साल हुए चुनाव में गुडधे नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में फडणवीस से 39,710 मतों से हार गए थे।

गुडधे के वकील एबी मून ने बताया कि उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, क्योंकि चुनाव के दौरान ‘‘कई अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया।’’

मून ने कहा कि उन्होंने अदालत से परिणाम को ‘‘अमान्य’’ घोषित करने का आग्रह किया है।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर जिन्हें तिओसा सीट से हार मिली थी, पार्टी के उनके पांच सहयोगियों और एक राकांपा (एसपी) नेता ने भी इसी तरह की याचिकाएं दायर की हैं।

भाषा धीरज पारुल

पारुल