मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई के दक्षिणी क्षेत्र में 4.7 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ (कोकीन) रखने के आरोप में मंगलवार को 44 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने आरोपी इमरान याकूब शेख को डोंगरी इलाके से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसके पास से 949 ग्राम कोकीन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने के लिए कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने कहां से मादक पदार्थ प्राप्त किया था और वह किसे आपूर्ति करने वाला था।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष