पालघर में 11.58 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन और मेथाडोन जब्त, नाइजीरियाई व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर में 11.58 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन और मेथाडोन जब्त, नाइजीरियाई व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर, सात अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में 11.58 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये जाने के बाद एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में यह पालघर में जब्त की गयी मादक पदार्थों की सबसे बड़ी खेप है।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मंडन बल्लाल ने संवाददाताओं को बताया कि वसई पूर्व में एक आवासीय सोसाइटी के एक फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम ने पांच अप्रैल को छापेमारी की।
बल्लाल ने कहा, “हमने नाइजीरियाई नागरिक विक्टर ओडिचिम्मा ओनुवाला उर्फ डाइक रेमंड (37) को गिरफ्तार किया। शुरुआत में तलाशी लेने पर रेमंड के कब्जे से 48 ग्राम कोकीन जब्त की गई। हालांकि, उससे पूछताछ के दौरान हम सोसाइटी में चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में पहुंचे, जिसमें वह रह रहा था, जहां से 22.865 किलोग्राम मेथाडोन और संबंधित रसायन मिले, जिनकी कुल कीमत 11.58 करोड़ रुपये है।”
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक इग्वेनुबा चुकवेबुका चिमाओबी का पासपोर्ट मिला है।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से इस मामले में चिमाओबी की संलिप्तता की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि चिमाओबी का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारी ने बताया, “रेमंड पर पहले भी मुंबई के आजाद मैदान थाने में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज है। इस गिरफ्तारी से यह पुष्टि होती है कि वह मादक पदार्थ तस्करी के कामों में सक्रिय है और हमें संदेह है कि इसमें एक बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है।”
बल्लाल ने बताया कि वालिव थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इतनी बड़ी मात्रा में जब्त मादक पदार्थों के पीछे के अंतरराष्ट्रीय सुरागों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत

Facebook



