मुंबई में 44 लाख रुपये की कोकीन और सिरप बरामद, केन्याई नागरिक और दो अन्य गिरफ्तार

मुंबई में 44 लाख रुपये की कोकीन और सिरप बरामद, केन्याई नागरिक और दो अन्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 07:25 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 07:25 PM IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ द्वारा तीन स्थानों पर छापेमारी के बाद एक केन्याई नागरिक और दो अन्य को कथित तौर पर मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तीनों की पहचान केन्याई नागरिक रिचर्ड कोमे, अरबाज उर्फ ​​जब्बार और इमरान के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा, ‘हमने जोगेश्वरी, गोवंडी और बांद्रा में छापे मारे। हमने कोमे से 44.40 लाख रुपये मूल्य की 110 ग्राम कोकीन जब्त की। बांद्रा से अरबाज को गिरफ्तार किया गया, जिससे 2.38 लाख रुपये मूल्य की सिरप की बोतलें बरामद कीं। इसके बाद हमने गोवंडी से इमरान को पकड़ा जिसके पास से 49,000 रुपये मूल्य की सिरप की शीशियां बरामद की गईं।’

अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने 135 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 63 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश