Rahul Gandhi Visit Parbhani: ‘सोमनाथ की हत्या के लिए सीएम जिम्मेदार’, परभणी दौरे के बाद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

Rahul Gandhi Visit Parbhani: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया।

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 05:58 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 08:29 PM IST

मुंबई : Rahul Gandhi Visit Parbhani: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने हिंसा के दौरान मारे गए युवक सोमनाथ के परिवार और हिंसा पीड़ित अन्य परिवारों से मुलाक़ात की। परभणी दौरे के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि, उन्होंने सोमनाथ सूर्यवंशी और उन परिवार के लोगों से मुलाकात की, जो हिंसा का शिकार हुए हैं। राहुल गांधी ने परभणी केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें भी देखी, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ये 100 फीसदी बताता है कि मौत हिरासत में रहने के दौरान हुई है। उनकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला है। राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि इस हिंसा के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें : Govt employees retirement age increased: नए साल में 62 से 65 साल हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र!.. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश, आप भी पढ़ें

युवक दलित था इसलिए की गई उसकी हत्या

Rahul Gandhi Visit Parbhani: परभणी का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने परिवार और मारे गए और पीटे गए लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं। यह बताता है कि मौत 100 फीसदी हिरासत में रहने के दौरान हुई है। उसकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला। इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था।”

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates : प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगा मतदान और कब आएगा परिणाम 

RSS की विचारधारा संविधान नष्ट करने की है : राहुल गांधी

Rahul Gandhi Visit Parbhani: राहुल गांधी ने आगे कहा, “आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है। हम चाहते हैं कि इस मामले का तुरंत समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले। कोई राजनीति नहीं हो रही है, विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

1. राहुल गांधी का परभणी दौरा क्यों था?

राहुल गांधी ने परभणी का दौरा इसलिए किया ताकि वे वहां हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिल सकें और इस मामले में वास्तविकता को समझ सकें।

2. राहुल गांधी ने दौरे के दौरान क्या कहा?

उन्होंने कहा कि युवक सोमनाथ की हत्या हिरासत में हुई है और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला है।

3. राहुल गांधी ने किस तरह के सबूत देखे?

उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें देखीं, जो उनके अनुसार यह साबित करती हैं कि सोमनाथ की मौत हिरासत में हुई।

4. राहुल गांधी ने किस विचारधारा पर निशाना साधा?

उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को निशाना बनाते हुए कहा कि यह संविधान को नष्ट करने की प्रयत्नशील है।

5. आगामी कार्रवाई के बारे में राहुल गांधी ने क्या कहा?

उन्होंने मांग की कि इस मामले का तत्काल समाधान किया जाए और जिन लोगों ने हत्या की है, उन्हें सजा मिले।