CM Eknath Shinde Will Resign Soon

सियासी बवाल के बीच इस राज्य के सीएम देंगे इस्तीफा? उनकी ही पार्टी के नेता ने कह दी बड़ी बात

सियासी बवाल के बीच इस राज्य के सीएम देंगे इस्तीफा? उनकी ही पार्टी के नेता ने कह दी बड़ी बात! CM Eknath Shinde Will Resign Soon

Edited By :   Modified Date:  July 9, 2023 / 01:28 PM IST, Published Date : July 9, 2023/1:12 pm IST

मुंबई: CM Eknath Shinde Will Resign Soon शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ‘सुना’ है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी को तोड़ने वाले बागियों को ‘‘अब अपनी असली कीमत समझ आ गई है।’’

Read More: Indore News : स्कूल में तिलक लगाने को लेकर हुआ विवाद, प्रिंसिपल ने कहा-‘कलेक्टर जैसा कहेंगे वैसा करेंगे’, वीडियो वायरल

CM Eknath Shinde Will Resign Soon ठाकरे ने कहा कि अजित पवार सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ विधायकों को लगभग एक सप्ताह पहले दो जुलाई को राज्य सरकार में शामिल किये जाने के बावजूद विभागों का आवंटन नहीं किया गया है।

Read More: 250 रुपये किलो हुआ टमाटर का दाम, रेट सुनकर आम आदमी के आंख में आए आंसू 

ठाकरे ने राकांपा गुट के सरकार में शामिल होने के स्पष्ट संदर्भ में दावा किया, ‘‘मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। चीजें बदल गई हैं।’’ उन्होंने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के उन 40 बागी विधायकों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘असली गद्दारों को अब अपनी असली कीमत पता चल गई है।’’

Read More: कल स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, राज्य सरकार का फैसला, ये बड़ी वजह आई सामने 

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा है कि राकांपा के राज्य सरकार में शामिल होने के बावजूद वह (एकनाथ शिंदे) मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक