अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहनों में आग लगायी गई

अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहनों में आग लगायी गई

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 07:50 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 07:50 PM IST

अकोला, सात अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला शहर के एक इलाके में सोमवार को दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोपहर में गाडगे नगर इलाके में एक ऑटोरिक्शा द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अलग-अलग समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने और स्थिति को नियंत्रण में लाने से पहले समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और तीन दोपहिया वाहनों तथा एक ऑटोरिक्शा में आग लगा दी।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

अमित धीरज

धीरज