ठाणे । नवी मुंबई में दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुई झड़प में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे घणसोली में हुई। कोपरखैरने थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय भोसले ने कहा, ‘‘दोनों समूहों के सदस्यों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर एक-दूसरे पर लाठियों, लोहे की छड़ों और अन्य हथियारों से हमला किया।’’
Read more : टिकट न मिलने पर बिजली के टावर पर चढ़ा आप नेता, लगाया टिकट बेचने का आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘नजीर शेख नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ दंगा, हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों में मामले दर्ज किए हैं।’’ भोसले ने बताया कि पुलिस ने दोनों समूहों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
‘भूल भुलैया 3’ एक अलग अवसर, विद्या बालन के साथ…
3 hours ago