ठाणे, 21 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई में बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास कथित रूप से अवैध तौर पर बने दरगाह को बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया गया। शहर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह संरचना राज्य योजना प्राधिकरण, सिडको की भूमि पर स्थित है और 2011 से इसमें कई बार अवैध निर्माण हुए हैं।
सिडको के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने जांच शुरू की और दरगाह के मुतवल्ली (‘ट्रस्टी’) उसके स्वामित्व के लिए वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद अदालत के आदेश पर ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया।’’
हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के समन्वयक सुनील घनवट ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह दरगाह के खिलाफ किए गए उनके अभियान की जीत है।
घनवट ने दावा किया, ‘‘यह लंबे समय से प्रतीक्षित कार्रवाई समिति के अथक प्रयासों का परिणाम है, जो संवेदनशील और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। अनधिकृत दरगाह हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र के लिए सुरक्षा खतरा पैदा करती है।’’
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत सिर्फ चार पत्थरों से हुई थी, बाद में इसमें परिसर, गुंबद, पानी के फव्वारे, विश्राम क्षेत्र आदि का विस्तार किया गया।
भाषा यासिर रंजन
रंजन