सीआईडी ​​ने सरपंच हत्या से जुड़े दो और मामलों की जांच अपने हाथ में ली

सीआईडी ​​ने सरपंच हत्या से जुड़े दो और मामलों की जांच अपने हाथ में ली

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 06:30 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 06:30 PM IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े दो मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर सीआईडी ​​ने 12 दिसंबर को सरपंच हत्या मामले का जिम्मा संभाल लिया था।

बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सरपंच हत्याकांड की जांच जारी रहने के बीच, दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली के एक संबंधित मामले की जांच और एक सुरक्षा गार्ड की पिटाई का एक अन्य संबंधित मामला भी जांच के लिए सीआईडी ​​को स्थानांतरित कर दिया गया है। जबरन वसूली के मामले में वाल्मीक कराड दो अन्य आरोपियों – विष्णु चाटे और सुदर्शन घुले के साथ वांछित था।’’

उन्होंने बताया कि इन तीनों संबंधित मामलों की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीआईडी ​​अधिकारियों की एक टीम ने बृहस्पतिवार को सूचना एकत्र करने के लिए मासाजोग गांव का दौरा किया।

अधिकारी ने बताया कि सीआईडी ​​ने पहले तीन आरोपियों – जयराम चाटे, महेश केदार और प्रतीक घुले को हिरासत में लिया था, जिनकी रिमांड छह जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी विष्णु चाटे की भी हिरासत का अनुरोध करेगी जिसे बीड पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह 27 दिसंबर तक उसकी हिरासत में है।

भाषा शफीक माधव

माधव