अमरावती, 12 अक्टूबर (भाषा) तेलुगु फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी ने शनिवार को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से भेंट की और मुख्यमंत्री राहत कोष में चंदा के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपये का चेक सौंपा।
उन्होंने अपने अभिनेता पुत्र राम चरण की ओर से भी मुख्यमंत्री को अलग से 50 लाख रुपये का एक पृथक चेक सौंपा।
नायडू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं मेगास्टार के.चिरू गारू और राम चरण गारू को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का उदार योगदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’’
उन्होंने कहा कि चिरंजीवी मानवतावादी प्रयासों के मोर्चे पर आगे रहे हैं तथा नेक मकसदों की खातिर सहयोग करते रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी और राम चरण के योगदान बाढ़ से प्रभावित लोगों की जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने में मदद करने में अहम भूमिका निभायेंगे।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश