मुख्यमंत्री कमलनाथ आज इंदौर दौरे पर, इन विकासकार्यों की देंगे सौगात, फिर दिल्ली होंगे रवाना

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज इंदौर दौरे पर, इन विकासकार्यों की देंगे सौगात, फिर दिल्ली होंगे रवाना

  •  
  • Publish Date - June 29, 2019 / 01:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 1 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेगे, जहां पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल पर वो कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सरकारी समितियों ने सौंपी रिपोर्ट, अगले 

इसके बाद 15वीं बटालियन में बने पुलिस हाउसिंग रेसिडेंशियल क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे। पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की इस बिल्डिंग में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने के लिए फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री को याद दिलाना अतिथि शिक्षकों को पड़ गया भारी, दर्ज हुआ FIR

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ असरावद खुर्द गांव में मैट्रिक कन्या छात्रावास का लोकापर्ण करेंगे। इसके बाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम कमलनाथ पहली बार इंदौर दौरे पर आ रहे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/twZ4PW2DPeM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>