ठाणे, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को ठाणे ‘क्रीक’ (खाड़ी) पुल-तीन के उत्तरी ‘चैनल’ (हिस्से) का उद्घाटन किया तथा रायगढ़ के रेवास और सिंधुदुर्ग के रेडी के बीच ‘क्रीक’ पर सात नये पुलों की आधारशिला रखी।
नया ठाणे क्रीक पुल 3180 मीटर लंबा है और उस पर 559 करोड़ रुपये की लागत आयी है। सात नये पुलों की कुल लंबाई 26.70 किलोमीटर होगी तथा उनपर 7,851 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि ये पुल धरमतर, कुंडलिका, अगरदंडा, बनकोट, केल्शी, जयगढ़ और कुंकेश्वर जैसे महत्वपूर्ण ‘क्रीक’ पर बनाए जाएंगे।
शिंदे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की स्थापना के समय से ही इन पुलों की मांग थी। अब इनका निर्माण शुरू होगा जो कोंकण के निवासियों के लिए दिवाली का तोहफा है। इसके अलावा, प्रस्तावित कोंकण ‘ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे’ मुंबई से कोंकण तक की यात्रा के समय को घटाकर पांच घंटे कर देगा।’’
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ठाणे क्रीक पुल-तीन का उत्तरी चैनल सोमवार से यातायात के लिए खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी चैनल पर काम तेजी से चल रहा है।
भाषा राजकुमार संतोष
संतोष