छत्तीसगढ़ : रायगढ़ की एक कोयला खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

छत्तीसगढ़ : रायगढ़ की एक कोयला खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

छत्तीसगढ़ : रायगढ़ की एक कोयला खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: April 18, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: April 18, 2025 7:36 pm IST

रायगढ़, 18 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी कोयला खदान में हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिंदल पावर लिमिटेड की डोंगामहुआ स्थित गारे पलमा कोलमाइंस में विस्फोट के दौरान यह हादसा हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में ओडिशा के गंजम जिले के निवासी मजदूर आयुष बिश्नोई (24) की मौके पर ही मौत हो गई तथा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मजदूर चंद्रपाल राठिया (38) और अरुण लाल निषाद (43) गंभीर रुप से घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों घायलों को जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायगढ़ फोर्टिस अस्पताल भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में तमनार पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा

सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में