मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने 17 दिसंबर को नागपुर में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई है।
पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे होगी और इसके बाद दोपहर एक बजे उम्मीदवारों के साथ बातचीत होगी।
इसमें कहा गया है कि बैठकें पार्टी के नागपुर जिला ग्रामीण कार्यालय में होंगी जिसमें 20 नवंबर के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है । हालिया, संपन्न चुनाव में पार्टी ने 101 सीट पर चुनाव लड़ा था और उनमें से केवल 16 सीट पर जीत दर्ज कर सकी।
हालांकि, कुछ महीने पहले ही हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 13 सीट जीती थीं, जो राज्य में किसी भी पार्टी को मिली सबसे अधिक सीट है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन