चेन्नई: मुठभेड़ में लुटेरे के मारे जाने के बाद ठाणे के ईरानी इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

चेन्नई: मुठभेड़ में लुटेरे के मारे जाने के बाद ठाणे के ईरानी इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 11:48 AM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 11:48 AM IST

ठाणे, 27 मार्च (भाषा) चेन्नई में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ईरानी गिरोह के एक लुटेरे के मारे जाने के बाद महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ईरानी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि कल्याण के अम्बिवली इलाके में ईरानी बस्ती में कुख्यात लुटेरों के गिरोह का सदस्य जाफर गुलाम हुसैन ईरानी बुधवार को चेन्नई में तब पुलिस की कार्रवाई में मारा गया जब उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

अम्बिवली स्टेशन के पास स्थित ईरानी बस्ती ईरानी गिरोह से जुड़े कई लुटेरों और मोटरसाइकिल चोरों का ठिकाना होने के कारण कुख्यात रही है।

बुधवार को चेन्नई में जाफर के मारे जाने के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

खडकपाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

पुलिस ने बताया कि जाफर के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल