महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त, दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 10:41 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 10:41 PM IST

ठाणे, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों के पास से 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मीरा भयंदर, वसई विरार पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि स्वापक विरोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) के अधिकारियों ने सोमवार को भयंदर (पूर्व) में गोल्डन नेस्ट इलाके के पास दो व्यक्तियों को रोका।

प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों के पास से 3.1 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये थी।

प्रवक्ता ने बताया कि नवघर पुलिस ने दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस चरस के स्रोत के साथ-साथ यह पता लगाने की कोशिशों में जुटी है कि उसकी आपूर्ति किसे की जानी थी।

भाषा पारुल देवेंद्र

देवेंद्र