चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में दो दिवसीय राष्ट्रीय ड्रोन सम्मेलन का उद्घाटन किया

चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में दो दिवसीय राष्ट्रीय ड्रोन सम्मेलन का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 12:49 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 12:49 PM IST

अमरावती, 22 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को अमरावती में दो दिवसीय ड्रोन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू भी मौजूद थे।

गुंटूर जिले के मंगलागिरी में 22 और 23 अक्टूबर को हो रहे मेगा ड्रोन शिखर सम्मेलन में ड्रोन हैकथॉन, प्रदर्शनियों के आयोजन के साथ ही इस उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे।

शिखर सम्मेलन में 1,711 प्रतिनिधियों और 1,306 आगंतुकों के भाग लेने के साथ ही दक्षिणी राज्य द्वारा भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) एवं आईआईटी तिरुपति के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

इस शिखर सम्मेलन में 8,000 से अधिक लोगों के भाग लेने की बात कही जा रही है। सम्मेलन में मंगलवार को विजयवाड़ा में पुन्नामी घाट पर एक ड्रोन शो का आयोजन भी किया जाएगा।

भाषा योगेश नरेश

नरेश